(1) विश्वास एक ऐसी चीज है जो बिना पैर वाले को भी गोल्ड मिडल जीता सकती है !


(2) कमजोर तब रूकते है जब वह थक जाते हैं  और बहादूर लोग तब रूकते है जब वह जीत जाते हैं 


(3) दुनिया का सबसे फायदेमन्द सौदा बुजूर्गो के साथ बैठना है चंद लम्हो के बदले वो आपको जिन्दगी भर का तजुर्बा दे देते हैं !


(4) जिद़ करना सीखो जो मुक्ददर मे नही है उसे हासिल करना सीखो !


(5) जिसे एक रूपये की किमत पता हो वो इंशान करोडो मिलने पर भी धमण्ड नही करता है !


(6) जब लोग पूछते है आप क्या काम करते हो तो असल मे वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज्जत देनी है !


(7) यदि कोई तुम्हारे लिये दरवाजा बंद करे तो उसे यह एहसास जरूर दिला दो कि कुंडी दोनो तरफ होती हैं 





(8) "आदते"और "संस्कार" बताते है कि हम दो कौडी के है. या फिर सौ कौडी के है !




(9) "निन्दा"  से घबराकर आपने "लक्ष्य" को ना छोडे क्युकि ..."लक्ष्य" मिलते ही "निन्दा" वाले आपनी राय बदल देते हैं !

(१०) अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे है तो चलते रहिये , रूकिये मत बुरा वक्त भी चला जायेगा !


Written by saifkhan..