Motivation in hindi part2

(१) अगर हम सौ जगह एक - एक फूट गड॒डा खोदेगें तो हमे पानी नही मिलेगा लेकिन अगर एक जगह सौ फुट गड॒डा खोद देगे तो हमे पानी मिल जायेगा !



(२) यदि आप किसी समस्या मे फंस गये  , तो उसी स्थान पे दुबारा जाये यकीनन उस समस्या का समीधान वहॉ आपका प्रतीक्षा कर रहा होगा !




(३) जिसके जीवन मे जितने मोड व जितने समस्या आयेगी वो व्यक्ति उतना ही उतना ही सफल होता जायेगा क्यकि हर समस्या अपने साथ एक सीख लाती है




(४) आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है अगर आप आज खुद को बिते कल से बेहतर पाते है तो वह आपकी बडी जीत हैं !



(५) खुद के सपनो के पीछे इतना भागो कि लोगो का आपके पिछे भागने का सपना बन जाये !



(६)इन्सान ने वक्त से पूछा मै हार कैसे जाता हूं और तूम जीत कैसे जाते हो तो वक्त ने कहा धूप हो छाव काली रात हो या बरसात हो चाहे जितने भी बूरे दिन क्यू नो हो मै हर वक्त चलता रहता हू इसलिये मै हमेशा जीत जाता हुं और तुम हार जाता हो




(७) आगर जीवन मे कुछ बडा बनना है तो तपना तो पडेगा ही क्यूकि बिना तपे लोहा आपना आकार नही बदलता तो आप कौन हो



(८) बातो से सिखा है हमने लोगो को पहचाने का हुनर जो लोग झूठे होते  है वो लोग बाते बडी बडी करते 



  • Written by saifkhan..