दोस्तों आज की Story आपके अंदर आग लगा देगी ये वादा है मेरा आपसे।
दोस्तों मेहनत एक ऐसी बिमारी है अगर किसी को लग गयी तो उसको कामयाब बना कर ही छोडती है
क्योंकि अगर दिल मे आग और हौसलो मे जुनून हो तो एक आम माली का बेटा भी Kristeno Rolando बना सकता है तो किसी को कुछ भी बना सकती हैं
Michael Philip :--
यह एक अमेरिकन ओलम्पिक खिलाड़ी है जिसने एक ही मैच मे 8 गोल्ड मेडल जीतकर World Record लिख दिया
इस खिलाड़ी ने मैच सुरू होने से पहले ही पब्लिक Announced कर दिया की वो इस साल 8 Gold Medals जीतेगा और उसने खुब Practish की लेकिन एक दुर्घटना मे उसका एक हाथ की हड्डी Fracture हो गयी और डाक्टर ने कहा की उसका इस साल ओलम्पिक खेलना बन्द क्योंकि एक हाथ के खराब होने के कारण वह अब तैर नही सकता लेकिन बंदे का तो दिमाग पहले से ही फिरा हुआ था उसने हार नही मानी और पैर से तैरने की Practice करने लगा एक साल उसने कडी मेहनत किया और फिर ओलम्पिक मे उसने 8 गोल्ड मेडल जीतकर World Record लिख दिया हार मानने वाले को केवल बाहाना चाहिए लेकिन जीतने वाले को कोई बहाना नही चाहिए क्योंकि एक बात हमेशा याद रखना बहाने बनाने वाले कभी जीतते नही और जीतने वाले कभी बहाना बनाते नही आप अगर बहाना बनाओगे तो किसको धोखा दोगे खुद को ही जो की आज तुम्हारे धोखा देने से वो समय तो चला जायेगा लेकिन एक दिन तुमको उसका पछतावा जरूर होगा
इसलिए कभी अपने आप को धोखा ना दे
नही तो आपको एक दिन बहुत ज्यादा पछताना पडेगा
STORY NO 2
Jack Maa :--
जैक माॅ चाइना का सबसे अमीर व्यक्ति है मगर यह अपने जिन्दगी का सबसे हारा हुआ व्यक्ति भी था क्योंकि इस व्यक्ति ने अपन जिन्दगी मे जो जो सिखा है शायद ही कोइ और व्यक्ति ने ऐसा सिखा हो यह बन्दा 9Class मे 3 बार फैल हो गया 25 बार से ज्यादा नौकरी से Reject किया गया एक KFC मे वेटर के जाब के लिये आये 25 लोगों मे से 24 Select और यह अकेला बंदा फैल हो गया लेकिन फिर भी इसने हार नही मानी क्योंकि इस व्यक्ति के लिये मानो हार बनी ही ना हो लगातार मेहनत करने के बाद इसने Alibaba.com जैसी E Commerce Company खडी कर दी सही कहते है मानो कुछ लोगो के लिये हार बनती ही नही जिनके अन्दर कुछ कर गुजरने का जुनून होता है जिन लोगो के अंदर हार जाने के बाद दुबारा कोशिश करने का जुनून होता है वही लोग इतिहास लिखते है एक बात हमेशा सही कहा गया है कि इतिहास हमेसा पागल ही लिखते है क्योंकि समझदार लोगो का काम केवल उसे पढना होता है Risk हमेशा वही लेता है जिसके पास खोने के लिये कुछ नही बचता है या तो वह पहले हार चुका होता है या फिर उसके पास कुछ होता ही नही है और एक बात यह है कि कभी ये मत सोचो मेरे पास ये नही है वो नही है हमेसा याद रखो आज तक जितने भी लोग सफल हुए है उनके पास उनकी बाप की खानदानी दौलत नही थी क्योंकि खाली जेब हमे वह सिखाता है जो कि बड़े से बड़े ऋानी भी नही सीखा सकता है
अब आगे की Story Next Page मे आयेगी ।
written by saifkhan
0 Comments