Motivation का जुनून: --



वक्त है मुसीबतों का उन्हें मुझे आजमाने दो,
पैरो तले रौद दुगा परेशानियो को जरा वक्त  तो आने दो

       
यदि लक्ष्य ना मिले तो
रास्ता बदलो लक्ष्य नही.,
क्युुकि वृक्ष पत्ते बदलते है
जड नही!

रिश्ते भी मोती की  तरह होते है अगर गिर जाये तो झुककर उठा लेना चाहिए

एक अच्छा रिश्ता हवा की तरह होना चाहिए खामोश मगर हमेशा साथ रहना चाहिए।

दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से बनते है नही तो एक दिन मे हजारों से मुलाकात होती है

जब तक लडना ना छोडो जब तक अपनी तय की जगह  ना पहुच जाओ!


जिम्मेदार लडके अपने बाप के दौलत पर ऐश नही करते बल्कि वो जिम्मेदारी लेकर इतनी मेहनत करते है कि बुढापे मे बाप को काम ना करना पडे!


जीवन मे इतना व्यस्त रहीये की दु:ख, पछतावा,डर ना रहे याद रखिये खाली बैठने वाला व्यक्ति ही सबसे ज्यादा दु:खी रहता है।


लाख दलदल हो,पांव जमाये रखिये
हाथ खाली ही, सही मगर उपर  उठाये रखिये
कौन कहता है चलनी मे पानी रूक नही सकता,बस बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये ।


अगर नशा करना ही है तो मेहनत का कीजिए.
यकीन मानो बिमारी भी Success वाली ही होगी।


अगर पढ़ाई कर ही रहे हो तो इतनी मेहनत से करो कि एक दिन तुम्हारा College तुम्हें Chief Guest के रूप मे बुलाये ।।


यदि आप वो पाना चाहते है जो अभी तक आपको नही मिला है
तो आपको वो करना पडेगा जो अभी तक आपने नही किया हैं


उड़ने मे बुराई नही है आप भी उडे
मगर याद रखे केवल वही तक उडे जहां तक आसमान साफ दिखाई दे रहा हो


अपनी जुबान की ताकत उन मां बाप पर कभी ना दिखाये जिन्होंने आपको बोलना सिखाया हो


भाग्य को आैर दुसरो को क्या दोष देना
जब सपने हमारे है तो कोशिश भी तो हमे करनी चाहिए।


बेहिसाब हसरते मत पलिये जो मिला बस  उसे सम्भालिये


बातें नहीं काम बडे करो क्योंकि लोग सुनने से ज्यादा देखना पसंद करते है।


जब  दुनिया तुम्हें कमजोर समझें तब
आपका जीतना और भी जरूरी हो जाता है


 कैसे हार जाऊँ मै तकलीफो के आगे कब से मेरी मां मेरी जीत के इंतजार मे बैठी हैं


चिंता इतनी कीजिये की काम हो जाये, इतनी मत कीजिए की जिन्दगी तमाम हो जाये,
सबको पता है कि जिन्दगी बेहाल है
फिर भी पुछते है कि और सुनाओ क्या हाल है।


ये मत सोचिये की ये चीज मै हासिल नही कर पाउगा बल्कि ये सोचिये कि इसे हासिल कैसे करना है
क्योंकि जब आप यह खुद से पूछते है तब आपको सही दिशा अपने आप मिल जाती है।


सत्य को हम जानना चाहते है  लेकिन जीना नही चाहते क्योंकि जानना आसान है लेकिन जीना मुश्किल है