Hello guys mai apke liye aaj laya hu sad sayari in hindi apko ye sayari bahut pasand aane wali hai
तुम्हे चाहा तो बस इतना चाहा कि किसी को अब चाहने की चाहत न रही ! रोती हुई आंखे कभी झूठ नही बोलती हैक्युकि आंसू तभी आती है जब कोई अपना दर्द देता हैं
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करे खुद ही किया था पसंद उसे सवाल क्या करें! चाहने वाले तो तुम्हे मिलते ही रहेगे उम्र भर..तुम जिसे भुल नही पाओगे वो चाहत यकीनन हमारी होगीं जिन्दगी ने तो एक बात सीखा दी अच्छी तरह से कि हम हमेशा किसी के लिये स्पेशल नही रह सकते हैं
हाथ किसी का कैसे थाम लू मै वो तन्हा मिल गयी तो क्या जवाब दूगा उसें तुम साथ ना सही लेकिन याद हमेशा रहोगे, एक वजह है तुम्हे बेवजह चाहने की तुमसे मै इजहारे मोहब्बत इसलिये नही करते है सुना है कि बरसने के बाद बादलो कि कोई अहमियत नही रहती है वक्त मेरा हो ना हो पर मै हर वक्त तुम्हारा हूं हम तो खाली डिब्बे के वो अखिरी मुसाफिर है . जिसे तनहाई के सिवा कोई अपना हमसफर नही मिला ! वफादारी का असली मतलब उन लोगो से पुछो जो किसी को सालो से एकतरफा प्यार करते है कोई कितना भी हिम्मतवाला क्यू ना हो रूला ही देती है किसी खास इंसान की कमी कभी कभी . अकेले ही तय करने होते है जिन्दगी के हर सफर क्यूकि हर सफर मे साथ हमसफर नही होते तामाशा इससे बडा क्या होगा मुक्ददर का यहॉ ....हमने ऐसे इंशान को चाहा जिसे ये खबर ही नही मोहब्बत क्या होती है मुझे किसी को मतलबी कहने का कोई हक नही..मै तो खुद उस रब को मुसीबतो मे याद करता हूं प्यार तो हम दोनो ने किया था मैने केवल उससे किया था और उसने बहुतो से किया था! हंसी मे छिपे दर्द को तु महसूस तो कर ,वो सजा देता है खुद को यू हस हस कर ! बहुत अच्छा Timepass किया तुमने जब चाहा याद किया जब मन हुआ तब बात किया और जब मन किया छोन दिया पता नही क्यु छोड कर चले जाते है वो लोग जिन्हे हम जिन्दगी समझकर कभी खोना नही चाहते है
उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब..वो तो इस बात पे रूठ जाते है कि मैने मानाया नही उनको 121 करोड की आबादी मे एक शख्स पसंद आया अगर वो भी न मिले ऐ खुदा फिर शिकवा तो बनता है इतना असान नही है खुद को साबित कर पाना,लोग अल्फाजो मे ढुंढ लेते है नाराज होने का बाहाना !
0 Comments